Report by manisha yadav
अंकारा, तुर्की के सात प्रांतों में 7.4 तीव्रता के भूकंप के कारण 76 लोगों की मौत हाे गयी है और 440 लोग घायल हो गये हैं। यहां के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया टीआरटी हैबर ब्रॉडकास्टर ने मालट्या के गवर्नर हुलुसी साहिन के हवाले से बताया कि भूकंप के कारण इस क्षेत्र में 140 इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हो गए।
दियारबाकिर के गवर्नर अली एहसान सु ने टीआरटी को बताया कि भूकंप के कारण इस क्षेत्र में सात इमारतें ढह गईं, जिसमें छह नागरिकों की मौत हो गई और 79 नागरिक घायल हो गए। मलबे में दबे12 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
एएफएडी के अनुसार, आज स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे कहरामनमारस प्रांत में भूकंप के झटके आये। इसके झटके निकटवर्ती प्रांतों हताय, अदाना, उस्मानिया, दियारबकीर, मलत्या और सानलिउर्फा में भी महसूस किये गये। भूकंप के कारण तुर्की में तबाही का मंजर पसर गया और कई लोगों की जानें चली गयीं।
गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने सोमवार को बताया कि तुर्की में सबसे उच्च स्तर का अलर्ट जारी कर दिया गया।