Today

दो सगे भाईयों की मौत, खेत में दवा छिड़क रहे भाई को लगा करंट, बचाने गया बड़ा भाई चपेट में आया

Report by manisha yadav

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। बताया गया कि खेत पर दवा छिड़क रहे एक भाई को बिजली लाइन से करंट लगा। जिसे बचाने गया दूसरा भाई भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

मामला जिले के सिरोंज के इकलौद ग्राम का है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी के दिन इकलौद के चौकीदार चुन्नीलाल मालवीय के पुत्र मथुरालाल (36) गेंहू के खेत में यूरिया डाल रहे थे। तभी खेत मे पड़ी लाइट की डोरी से उनको करंट लग गया। खेत की मेड़ पर खड़े उनके भाई धनराज (48) को कुछ समझ नहीं आया और वो अपने भाई को बचाने खेत में प्रवेश कर गए। जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों सगे भाई और दोनों ही शादी शुदा थे।

शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तब इनकी तलाश की गई। जिसके बाद घटना का पता लगा। आज 27 जनवरी को सिरोंज के सरकारी अस्पताल (government hospital) में दोनों का पीएम (post mortem) किया गया। जिसके बाद दोनों का शव गांव रवाना किया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और विस्मय की लहर फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *