Today

गुल्मी वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए दो युवक नदी में डूबे, शव नहीं मिला

Report by manisha yadav

जगदलपुर । बस्तर और ओडिशा सीमा से लगे गुल्मी वाटरफॉल में शनिवार की दोपहर पिकनिक मनाने गए दो युवक नदी में डूब गए। युवकों को डूबे 24 घंटे के बाद भी युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं लगातार एसडीआरएफ की टीम युवकों की खोजबीन कर रही है।
पड़ाेसी राज्य ओडिसा के कोटपाड़ के थाना प्रभारी परमानंद ने बताया कि जगदलपुर शहर के कुम्हारपारा निवासी 13 लोग, जिसमें युवक, युवतियां दोनों शामिल थे। ऑटो और मिनी ऑटो से पिकनिक मनाने के लिए गुलमी आये हुए थे। ये सभी लोग कुम्हारपारा के संजना कैटरिंग के स्टाफ बताए जा रहे है। पिकनिक मनाने के बाद सभी लोग नहाने के लिए पानी में उतर गए, जहां गहरे पानी में एक युवक डूब गया। जिसे देख दूसरा भी उसे बचाने के लिए पानी में उतर गया। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों युवक डूब गए। वहीं साथ गए युवक दोनों को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हो पाए। ऐसे में साथ गए लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों से लेकर पुलिस को दी। पुलिस के साथ ही जगदलपुर से उनके परिजन भी माैके पर पंहुच गये, लेकिन अभी तक युवकाें का कही कुछ पता नही चला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *