Report by manisha yadav
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर हंगामा हुआ। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल से अजय चंद्राकर ने जानना चाहा कि खेलो इंडिया के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को कितनी राशि, कब-कब और किन किन कार्यो के लिए प्राप्त हुई। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल योजना में कब से प्रारंभ हुई। इस संघ के अध्यक्ष, सदस्य, पदाधिकारी कौन कौन हैं।
वर्तमान में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में कौन कौन से खेलों को शामिल किया गया हैं और उनमें से कितने को राज्य ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता दी गई हैं। क्या छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल अंतर्गत विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां में आरक्षण दे रहे है।