Today

IPL 2025: ऑटो ड्राइवर के बेटे विग्नेश पुथुर ने धोनी की CSK को दी मात, जानिए उनकी अनोखी कहानी

Report by manisha yadav

IPL 2025, Who is Vignesh Puthur: विग्नेश पुथुर ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित किया है कि वह आने वाले समय में मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा हथियार बन सकते हैं. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.

IPL 2025, Who is Vignesh Puthur: आईपीएल एक ऐसा मंच है, जो खिलाड़ियों के सपने को उड़ाने देता है. यह मैच करियर का चार चांद लगाता है. जिस भी प्लेयर ने यहां छाप छोड़ दी वो पूरे क्रिकेट जगत में फेमस होता है. हर साल आईपीएल से नए सितारे निकलते हैं. इस बार पहला नाम जो चर्चा में आया है वो हैं विग्नेश पुथुर. 23 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं, इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज आमने-सामने थे, लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो दूसरी पारी में एक ऐसे खिलाड़ी ने मैदान में एंट्री मारी, जिसे देख सभी चौंक गए.

ये कोई नहीं बल्कि विग्नेश पुथुर थे. जो रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे और चेन्नई सुपर किंग्स की नींद उड़ा दी. उन्होंने सटीक गेंदबाजी की और चेन्नई के तीन बड़े विकेट निकालकर सुर्खियां बटोर लीं. कुल मिलाकर पुथुर ने ड्रीम डेब्यू किया. उन्हें मुंबई इंडियंस की नई खोज बताया जा रहा है. मुकाबले में भले ही मुंबई 4 विकेट से हार गई हो, लेकिन विग्नेश ने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा.

डेब्यू मैच में छाए विग्नेश पुथुर

24 साल के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने पहले आईपीएल मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके. उन्होंने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट कर तहलका मचा दिया. विग्नेश को मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा था. इस बढ़िया प्रदर्शन के बाद एमएस धोनी से उन्हें शाबाशी मिली, जिसकी फोटो और वीडियो वायरल हैं.

साधारण परिवार से आते हैं विग्नेश

विग्नेश पुथुर एक साधारण परिवार से आते हैं. केरल के मलप्पुरम जिले के रहने वाले विग्नेश के पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं, और उनकी मां केपी बिंदु गृहिणी हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद उनके माता-पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने का सपना पूरा किया. विग्नेश को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था और पहले ही मैच में छा गए.

अंडर-19 से लेकर SA20 तक का सफर

विग्नेश ने केरल के लिए अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर क्रिकेट खेला है. वो अभी तक किसी भी सीनियर टीम का हिस्सा नहीं रहे. तमिलनाडु प्रीमियर लीग और केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में भी खेल चुके हैं. पहले वे मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे, लेकिन मोहम्मद शेरिफ के सुझाव पर लेग स्पिन में हाथ आजमाया. इस बॉलर का एक्शन बढ़िया लगने पर मुंबई इंडियंस के अधिकारियों ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. खास बात ये है कि वो SA20 में MI केप टाउन के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *