Today

क्या होगी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज? लाहौर दौरे पर गए BCCI अधिकारी का बड़ा बयान

Report by manisha yadav

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के शहर लाहौर में खेला गया, जिसे देखने के लिए BCCI के अधिकारी राजीव शुक्ला वहां गए. इसी के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज के एक बार फिर से शुरू होने को लेकर सवाल भी उठे. लाहौर में मीडिया से मुखातिब होते हुए BCCI अधिकारी राजीव शुक्ला से इस बारे में सवाल हुआ, जिसका उन्होंने बिना सीधा-सीधा जवाब दिया. इतना ही नहीं राजीव शुक्ला ने पाकिस्तानी मीडिया के उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या दुबई की जगह लाहौर में फाइनल नहीं होना चाहिए था?

ICC इवेंट की मेजबानी के लिए पाकिस्तान की सराहना

सबसे पहले आते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज के सवाल पर. पाकिस्तानी मीडिया ने ये बताते हुए कि उनका मुल्क अब इंटरनेशनल क्रिकेट, ICC इवेंट की मेजबानी कर रहा है, राजीव शुक्ला से पूछा कि क्या उन्हें नहीं लगता कि भारत-पाकिस्तान के बीच जमी बर्फ अब पिघलनी चाहिए और दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत होनी चाहिए? राजीव शुक्ला ने इस सवाल को सुनने के बाद पहले तो ICC इवेंट और इंटरनेशनल टीमों की मेजबानी के लिए पाकिस्तान की सराहना की. फिर उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर जवाब दिया.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज पर दिया राजीव शुक्ला का जवाब

राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज की शुरुआत को लेकर फंडा बिल्कुल क्लियर है. ये तभी हो सकता है जब सरकार चाहेगी. इस पर फैसला भारत सरकार के हाथ में है. भारत सरकार जो कहेगी, BCCI उस हिसाब से चलेगी. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सीरीज के शुरू होने के सवाल का जवाब तो मिल गया. लेकिन उसका क्या जो उसने लाहौर में फाइनल मुकाबला होने को लेकर सवाल पूछा? पाकिस्तानी मीडिया के लाहौर में फाइनल होने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि ऐसा तभी संभव हो सकता था जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हरा देती. यानी, दुबई में खेला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल जीत लेती. लेकिन, ऐसा तो हुआ नहीं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक के प्रदर्शन का फर्क

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश है. मगर इस बार के एडिशन में उसका सफर ग्रुप स्टेज पर ही थम गया. पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी. उसे पहले न्यूजीलैंड ने हराया, फिर भारत ने. वहीं बांग्लादेश से आखिरी ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जबकि, भारत ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *