Report by manisha yadav
कोल्हापुर. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हृदयविदारक घटना में एक महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली।
जूना राजवाड़ा पुलिस के अनुसार मृत महिला और बच्चे की पहचान रुक्सार अनीस निशंदर (26) और उमर के रूप में हुई है जो रंकाला टॉवर में रहते थे। पति अनीस के साथ झगड़ा होने के बाद रुक्सार ने यह आत्मघाती कदम उठाया और सोमवार की देर शाम अपने बेटे के साथ तालाब में कूद गई। सूचना प्राप्त होने बाद पुलिस कोल्हापुर नगर निगम के दमकलकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा देर रात दाेनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला।