‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। ये शो शुरू से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो पर हर बार स्टार्स से लेकर खिलाड़ी तक पहुंचते हैं और हंसी मजाक के बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे करते हैं। हालांकि, ये शो कई बार विवादों में भी घिर चुका है। ऐसे में एक बार फिर से कपिल शर्मा का ये शो विवादों में आ गया है। इस बार कपिल शर्मा के शो पर WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाया है।
कपिल ने शो पर दिखाई मेरी तस्वीर
WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कपिल शर्मा शो पर आरोप लगाए हैं। पॉडकास्ट में एक तस्वीर दिखाई जाती है, जिसमें रणबीर सौरभ की पीठ में बैठे थे। इसके बाद सौरव कहते हैं, ‘मुझे लगता था कपिल शर्मा के शो पर फोटो पर जो कमेंट्स दिखाए जाते हैं वो सही है। शो पर एक फोटो दिखाई गई जो मेरी और रणबीर की थी। उसमें कपिल कहते हैं कि देखते हैं इस तस्वीर पर लोगों ने क्या कमेंट्स किए हैं। इसके बाद कपिल कमेंट पढ़ते हैं ‘क्या आपने नई कार ली है BMW’। ये सुनते ही रणबीर हंसने लगते हैं।’
फर्जी होते हैं स्टार्स की तस्वीर पर दिखाए कमेंट्स
इसके बाद सौरभ ने कहा, ‘कुछ कमेंट थे जो मुझे अच्छे नहीं लगे। मुझे लेकर मेरी पर्सनालिटी को लेकर। मैंने फोटो में हर एक कमेंट चेक किए मुझे कही वो कमेंट नहीं मिला। मैंने कपिल की टीम को बोला तो फिर उनकी टीम ने कमेंट करने शुरू किए। अब तुरंत किए गए कमेंट का डेट और टाइम तो पुराना हो नहीं सकता है। उसे आप बदल तो नहीं सकते। मुझे अच्छा नहीं लगा कि आपने मेरे पर ऐसे कमेंट किए।’ ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।