Today

युवक की जानलेवा हमले में मौत, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

Report by manisha yadav

बलरामपुर। वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में देर रात युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को पकड़ लिया है.

घटना रात करीबन दो बजे की बताई जा रही है, जब आरोपी संजय खेरवार मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा पिता अंबिका कुशवाहा के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर फरार हो गया. घटना के बाद युवक की तलाश शुरू हुई तो वह अपने घर के छत में छिपा मिला, जिसे पकड़कर थाने लाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मृतक ने पहले भी आरोपी पड़ोसी की पुलिस से शिकायत की थी. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *