Today

बस की चपेट में आने से युवक की मौत

Report by manisha yadav

धरमपुरी। सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे धरमपुरी की ओर से इंदौर की ओर जा रही वर्मा बस की चपेट में धरमपुरी का ही एक बाइक सवार युवक आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो ग‌ई। बताया जा रहा है कि बस चालक सीमेंट के ट्राले को क्रास कर रहा था। इस दौरान सामने से आ रहा बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। बस का टायर युवक के ऊपर से गुजर गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ग‌ई। युवक धरमपुरी नगर का ही होने से बड़ी संख्या के मृतक के परिजन व लोग मौके पर पहुंच ग‌ए। गुस्साए लोगों ने बस व ट्राले में आग लगा दी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो ग‌ई थी। खलघाट-धरमपुरी मार्ग पर आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया।