नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने 495 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

एनटीपीसी लिमिटमेड ने एग्जीक्यूटिव (कम्बाइंड साइकिल पॉवर प्लांट) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। एनटीपीसी की इस भर्ती  के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रगति में है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। एनटीपीसी एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर किए जा सकते हैं।

एनटीपीसी भर्ती 2023 में रिक्तियों का ब्योरा:
एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान में कुल 50 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आयु सीमा – एनटीपीसी एग्जीक्यूटिव वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एनटीपीसी भर्ती आवेदन शुल्क: सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 300 रुपए नॉन रिफंडेबल शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। एनटीपीसी भर्ती का शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए एनटीपीसी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

एनटीपीसी भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
– एनटीपीसी की वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक Apply link for Advt No 20/2023 पर क्लिक करें।
– आवेदन फॉर्म भरें।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन शुल्क जमा कराएं।
– भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट कर अपने पास रख लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *