Today

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 बजे तक औसतन 24.68 फीसदी मतदान

Report by manisha yadav

नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में पूर्वाह्न 11.00 बजे तक औसतन मतदान 24.68 प्रतिशत रहा।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले चार घंटों में कुल औसत मतदान प्रतिशत 24.68 रहा। इस चरण में 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ और केन्द्रशासित प्रदेश दार नगर हवेली और दमन एवं दीव में सबसे कम 10.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।
तीसरे चरण में जिन राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान जारी है उनका प्रतिशत इस प्रकार रहा:-
राज्य…………….मतदान प्रतिशत
असम………….27.34 प्रतिशत
बिहार………….24.41 प्रतिशत
छत्तीसगढ…….. 24.18 प्रतिशत
दादर नगर हवेली
और दमन द्वीव….10.13
गोवा…………….30.94
गुजरात…………. 24.35
कनार्टक………….24.48
मध्य प्रदेश……….30.21
महाराष्ट्र…………. 18.18
उत्तर प्रदेश……… 26.12
पश्चिम बंगाल……32.82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *