छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे कब जारी होंगे, अपडेट जल्द

Report by manisha yadav

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) कक्षा 10, 12वीं के 2024 के नतीजें कब जारी होंगे, इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आईहै, लेकिन कहा जा रहा है कि बोर्ड ने नतीजे जारी करने के लिए अनुमति मांगी है, जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि नतीजे 8 मई तक जारी किएजा सकते हैं। एक बार नतीजे जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट – results.cg.nic.in (cgbse.nic.in) और results.cg.nic.in  के अलावा लाइ‌व हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेंगे। इस बार बताया जा रहा है कि सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 10 मई तक दोनों क्लासों के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। पिछले साल सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 10 मई को घोषित किए गए थे।  छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 75.5 फीसदी और 12वीं परीक्षा में 79.96 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। रायगढ़ की विधि भोसले ने 12वीं में टॉप किया था। वहीं 10वीं परीक्षा में जशपुर के राहुल यादव ने पहला स्थान हासिल किया था। लाइव हिन्दुस्तान के इस लिंक पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे, उससे पहले आप रिजल्ट का लिंक पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीजीबीएसई रिजल्ट लिंक

सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा से पहले राज्य सरकार बच्चों में परीक्षा रिजल्ट को लेकर बढ़ते मानसिक तनाव से निजात दिलाने को लेकर एख पहल कर रही है। नतीजे आने से पहले बच्चों तथा अभिभावकों के तनाव को दूर करने शिक्षक अभिभावक की सामूहिक बैठक करने का निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने सभी कलेक्टर, डीईओ, बीईओ-बीआरसी और सीआरसीसी को निर्देश दिया है कि परीक्षा परिणाम को लेकर तनावग्रस्त होने वाले बच्चों और अभिभावकों के साथ बातचीत की जाये, ताकि वे किसी तरह का गलत निर्णय न ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *